IMG-LOGO

एचएसआरपी नंबर प्लेट और लर्निंग लायसेंस बनाने शिविरों का आयोजन 26 तक

Posted on: 2025-09-11
IMG
एचएसआरपी नंबर प्लेट और लर्निंग लायसेंस बनाने शिविरों का आयोजन 26 तक

गरियाबंद। शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इसके तहत जिले के समस्त ब्लॉकों में एचएसआरपी नंबर प्लेट आवेदन करने एवं लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देवभोग ब्लॉक में 11 सितम्बर को पंचायत भवन कोेकड़ीपारा ,12 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष साहसखोल, 13 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष सरगीबहली, 14 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष बरही,15 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष लिमपारा, 16 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष जामगांव, 17 सितम्बर को पंचायत भवन रोहनागुड़ा,18 सितम्बर को पंचायत भवन निटीगुड़ा, 19 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष खम्हारगुड़ा,20 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष फुलीमुड़ा,21 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष दमनी,22 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष केन्दुबोंद,23 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष डोंगरीगुड़ा,24 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष बोईरगुड़ा,25 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष चिंगराभाठा एवं 26 सितम्बर को अतिरिक्त कक्ष खजुरपदर में एचएसआरपी नंबर प्लेट आवेदन करने और लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित की गई है।

उक्त तिथियों में आसपास के ग्रामीण शामिल होकर एचएसआरपी नंबर प्लेट का पंजीयन करा सकेंगे। शिविर के संबंध में जिला स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 9981329779 से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही शिविर में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने हेतु वाहन की आर.सी. बुक, आधार कार्ड (छायाप्रति) एवं मोबाईल नंबर प्रस्तुत कर आवेदन किया जा सकता है।

Tags: